जमशेदपुर, फरवरी 23 -- मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा सिंचाई कूप के प्रति पूर्वी सिंहभूम जिले के पात्र लोगों में गजब की उदासीनता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जिला को 3239 कुंआ का लक्ष्य मिला था। परंतु उनमें से करीब दो हजार लाभुकों ने इसके निर्माण से इनकार कर दिया है। तीन लाख 99 हजार रुपए की इस योजना के प्रति यह उदासीनता आश्चर्यजनक मानी जा रही है। सबसे अधिक कुंआ बहरागोड़ा प्रखंड में सरेंडर किये गये हैं। इस प्रखंड का कुल लक्ष्य 427 था जिनमें से 228 लाभुकों ने कुंआ लेने से इनकार कर दिया। बताया जाता है कि बहरागोड़ा में भूजल स्तर काफी ऊपर है। इसके कारण वहां पर रिंग कुआं बेहद सफल है। लोग 20-25 फीट की गहराई में ही वहां खोदने पर कुआं में भरपूर पानी मिल जाता है। अन्य प्रखंडों की बात करें, तो डेढ़ सौ से पौने दो सौ के बीच लाभुक लगभग हर प्रखंड में ऐसे ...