प्रयागराज, जनवरी 16 -- पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुसुआ गांव में तालाबनुमा गड्ढे में चार लड़कों का शव मिलने के मामले में क्षेत्रीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से क्रोधित नागरिकों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी गठित करने की मांग की। पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये मुआवजा और ईंट भट्ठा संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कुसुआ गांव में 14 जनवरी को चार लड़कों का शव उतराया हुआ मिला था। प्रदर्शन करने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि ईंट-भट्ठा संचालक ने मानक के विपरीत 20 फीट गहरा गड्ढा खोदा था। ईंट-भट्ठा संचालक का पट्टा निरस्त करने की मांग की। आरोप लगाया गया कि 13 जनवरी को चारों लड़के घर से निकले। काफी देर तक जानकारी न मिलने पर पूरामु...