बुलंदशहर, मई 16 -- नरसेना थाना क्षेत्र के गांव में मनचले ने चार लड़कियों का जीना दुश्वार कर दिया है और उनके मोबाइल पर अश्लील मैसेज कर रहा है। पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को मामले में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव निवासी चार लड़कियों को एक मोबाइल नंबर से लगातार गंदे मैसेज और अश्लील वीडियो भेजी जा रही हैं। इनमें से दो युवतियों की शादी हो चुकी है, जबकि दो अभी अविवाहित हैं। पीड़िता के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है। आरोप है कि ससुराल में रहते हुए उनके मोबाइल फोन पर कॉल करके अश्लील बातें और गंदे मैसेज भेजें जा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि पहले भी इस तरह के मैसेज किए जा चुके हैं जिससे उनके पारिवारिक संबंधों में भी समस्या हो रही है। पीड़िता के परिजनों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। इस...