बोकारो, अप्रैल 27 -- गोमिया। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लोकसभा सत्र में शून्यकाल के दौरान सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी द्वारा उठाई गई मांग और पत्र का त्वरित संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार ने गिरिडीह लोकसभा अंतर्गत चार रेलवे स्टेशनों पर छह ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति प्रदान की है। इस संबंध में सांसद चौधरी ने बताया कि स्वीकृत स्टेशनों और ट्रेनों की सूची में भंडारीदाह स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का ठहराव, फुलवारटांड़ स्टेशन पर धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस व रांची-गोड्डा एक्सप्रेस का ठहराव, पारसनाथ स्टेशन पर मुंबई-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव और बोकारो थर्मल स्टेशन पर कोलकाता-मदार एक्सप्रेस का ठहराव शामिल है। सांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मंडल...