लखनऊ, नवम्बर 10 -- एक करोड़ के आक्सीटोसिन इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार दो तस्करों ने यूपी समेत दिल्ली, बिहार और हरियाणा तक अपना नेटवर्क फैला रखा था। गिरोह के लोग चीन से कोरियर से पाउडर (सॉल्ट) मंगाकर उसे लोनी कटरा में तस्कर के घर में डंप करते थे। इसके बाद यह लखनऊ भेजा जाता था। एसटीएफ की पूछताछ में यह जानकारी तस्करों से मिली है। एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह के मुताबिक गिरोह के सदस्य बागपत के मलकपुर निवासी कयूम अली और मदेयगंज का मो. इब्राहिम 100 ग्राम की शीशियों का बॉक्स 10 रुपये में तैयार करते थे। तैयार माल डेयरी संचालकों और बड़े सब्जी व्यापारियों, किसानों को 500 से 700 रुपये में बेचते थे। कोरियर कंपनियों और रोड ट्रांसपोर्ट के जरिए गत्ते में भरकर इसे गैर प्रांतों में भेजा जाता था। दोनों तस्कर उजरियांव गांव में एक मकान में यूरिया, फिना...