गोरखपुर, फरवरी 18 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता बैंक की तर्ज पर शाखाएं खोलकर जालसाजी करने वाली एलयूसीसी कंपनी ने उत्तर प्रदेश ही नहीं, अन्य तीन जिले में भी ठगी की है। पता चला है कंपनी पर उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी केस दर्ज किया जा चुका है और लंबे समय से एमडी फरार है। खबर है कि कंपनी के एक के बाद एक जालसाजी के मामले सामने आने के बाद एमडी समीर विदेश चला गया। उसके दुबई में छिपे होने की आशंका है। फिलहाल, पुलिस ने एजेंटों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है, ताकि मामले की गहता से जांच की जा सके। पुलिस के अनुसार, जांच में पता चला है कि अभियुक्तों ने गोरखपुर समेत अन्य जिलों और प्रदेशों में फर्जी कंपनी के नाम पर कार्यालय खोलकर जनता को रुपये दोगुना करने का लालच दिया। कूटरचित बांड देकर मेच्योरिटी के नाम पर पैसा जमा कराया और बाद में कंपनी...