भभुआ, सितम्बर 15 -- फोरलेन सड़क नही बनने से वनवासी क्षेत्र का विकास हो रहा बाधित इस सड़क से जुड़े हैं बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश व यूपी (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। चार राज्यों को जोड़ने वाली भगवानपुर-अधौरा मुख्य सड़क को फोरलेन बनाने की मांग तेज हो गई है। ग्रामीणों के बीच चुनाव में इसे मुद्दा बनाए जाने की भी चर्चा हो रही है। अगर यह सड़क चौड़ी हो जाती है, तो इलाके विकास को गति मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। यह सड़क आदिवासी बाहुल्य प्रखंड अधौरा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्यों को भी जोड़ती है। यदि इस सड़क को फोरलेन में तब्दील कर दिया जाता, तो बिहार में उक्त राज्यों से मालवाहक वाहनों के चलने से व्यापार व आवागमन में सुविधा बढ़ेगी। ग्रामीण विजय राम, गुड्डू चौरसिया, सुनील अग्रवाल आदि ने बताया कि इस सड़क के फोरले...