पूर्णिया, जून 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में टारगेट जीएम चेस क्लब पूर्णिया के संस्थापक सचिव अमृत साजन के नेतृत्व में चल रहे अन्डर 13 बालक बालिका के तीसरे दिन का उद्घाटन खेल को प्रोत्साहित करने वाली सलोनी गोलछा और शतरंज खिलाड़ी ने विधिवत शतरंज की चाल चलकर उद्घाटन किया। बीते दिन चार राउंड के खेल समाप्ति पश्चात 82 बालक खिलाड़ियों में अकेले खगड़िया के आर्यन कुमार चार अंक बनाकर शिर्ष पर बढ़त बनाकर चल रहे हैं। वही बालिका वर्ग में छपरा की मोहित पंडित और भोजपुर की अर्पिता सिंह सयुंक्त रूप से चार में चार बनाकर अपनी बढ़त कायम किये हुए है। टारगेट जीएम चेस क्लब के सलाहकार सह नशा मुक्त भारत के संस्थापक, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवन्त ने बताया कि शतरंज खेल को पूर्णिया में आगें बढ़ाने में जिला प्रशासन,...