अल्मोड़ा, दिसम्बर 14 -- अल्मोड़ा। मोहन उप्रेती लोक संस्कृति कला एवं विज्ञान शोध समिति की ओर से मीरा जोशी ऐपण सम्मान के लिए कलाकारों के नामों की घोषणा की गई। वर्ष 2024 के लिए हल्द्वानी की रश्मि जोशी व अल्मोड़ा की भूमिका बोरा और वर्ष 2025 के लिए अल्मोड़ा की मनीषा बगड़वाल और हल्द्वानी के जय टम्टा को चयनित किया गया। इन्हें पांच हजार रुपये की राशि और सम्मान दिया जाएगा। यह जानकारी अध्यक्ष हेमंत जोशी और कमल पांडे ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...