गाज़ियाबाद, अक्टूबर 5 -- लोनी, संवाददाता। लोनी थाना क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी में पड़ोस में रहने वाले चार युवकों ने महिला के साथ गालीगलौज कर मारपीट की। इस वारदात में महिला के सिर में चोट आई। महिला की सास की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। लोनी थाना क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी में रहने वाली गुलिस्ता की पुत्रवधू काजल 30 सितंबर की सुबह आठ बजे घर के बाहर सफाई कर रही थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले शाहरुख और सुहैल पुत्रवधू से गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने अपने दो रिश्तेदारों गुड्डू और नानू को भी बुला लिया। आरोप है कि चारों ने मिलकर उनकी पुत्रवधू के साथ लाठी डंडे से मारपीट की, जिससे उसके सिर में काफी चोट आई। गली में लोगों के एकत्र होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। उन्होंने मामले की ...