पीलीभीत, दिसम्बर 2 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम गिधोर निवासी सत्येंद्र सिंह ने थाना न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 26 नवंबर को दोपहर डेढ़ बजे मझोला से वह अपने गांव जा रहा था। जब वह अपने गांव की पुलिया पर पहुंचा तो वहां चार लोग खड़े हुए थे। इस पर उसने खड़े होने का कारण पूछा तो उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। आसपास के लोगों के एकत्र हो जाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। उसके साथ मारपीट करने वाले युवकों के नाम राजू, मुकीम निवासी गुलड़िया,आबिद और शाहिद निवासी मोहल्ला ढकिया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...