प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 17 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के करैला बाजार में सोमवार शाम चार लोगों को गोली मारकर घायल करने वाले दो कार सवार हमलावरों में एक मंगलवार सुबह कंधई पुलिस से मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापामारी की जा रही है। कंधई थाना क्षेत्र के पूरे देवजानी गांव निवासी 32 वर्षीय इकलाख अहमद सोमवार शाम करीब छह बजे गांव के ही अपने दोस्त 40 वर्षीय नवाबअली के साथ करीबी बाजार पट्टी थाना क्षेत्र के करैला में चाय दुकान बैठा था। दो कार से सात-आठ लोग पहुंचे और दोनों को गोली मारकर घायल कर दिया। एक अन्य पर कार चढ़ाकर उसे मारने का प्रयास किया। इसके बाद करैला पुलिस चौकी का बैरियर तोड़कर भागते समय कार सवारों की फायरिंग में राहगीर भिवनी गांव निवासी...