गोपालगंज, अक्टूबर 13 -- थावे। स्थानीय पुलिस ने रविवार की देर रात गवंदरी जीन बाबा, चनावे और रामचंद्रपुर के पास से चार युवकों को हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक चनावे गांव के मिश्री भारती तथा रामचंद्रपुर गांव के छोटेलाल साह, उमेश साह और मनीष कुमार हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि चारों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। सभी युवक सोमवार को न्यायालय में पेश किए गए। पुलिस का यह कदम क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...