मोतिहारी, मई 30 -- केसरिया,निज संवाददाता। केसरिया थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में शादी समारोह के बाद अचानक हुई चार मौत से चीख पुकार मची हुई है। पुरे गांव में मातम छा गया है। गांव के लोग शोककुल हैं। सभी घटना को लेकर पूरी तरह मर्माहत हैं। आशनारायण साह के घर चीख पुकार मची हुई है। बताया जाता है कि आशनारायण साह उर्फ रामनारायण साह के पुत्री की शादी मोतिहारी अवधेश चौक स्थित एक होटल में बुधवार को थी। शादी के बाद गुरुवार को एक टेम्पो पर सवार होकर आठ लोग महमदपुर गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में टेम्पो ने सरोतर पहल में ट्रक के पीछे से जाकर ठोकर मार दी। जिसमें टेम्पो पर सवार आशनारायण साह के भाई दीपक कुमार 30 वर्ष ,आशनारायण का 17 वर्षीय पुत्र यशराज,आशनारायण साह के साढ़ू के दो पुत्र नीतीश 13 व रितेश 10 की मौत हो गई। टेम्पो आशनारायण साह का भाई दीपक चला रह...