जमशेदपुर, मई 16 -- एमजीएम अस्पताल साकची परिसर के नौ भवनों को जर्जर घोषित कर दिया गया है। इनमें ब्लॉक बी, मेडिकल व मेडिसिन ब्लॉक, स्किन ओपीडी ब्लॉक, ब्लड बैंक, डॉक्टर्स बिल्डिंग, मॉर्चरी बिल्डिंग, सेन्ट्रल इमरजेंसी ब्लॉक, ओल्ड इंसीनिरेटर और ट्रांसफार्मर रूम शामिल है। भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता लालजीत राम ने सघन जांच पड़ताल के बाद इस आशय का प्रमाणपत्र जारी किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये सभी भवन काफी जर्जर अवस्था में हैं। इन सभी भवनों में कभी भी किसी भी पल बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इन भवनों में बहुत सारे पिलर और बीम में दरार आ गई है जो दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। इसलिए इन सभी भवनों को कंडम घोषित किया जाता है। कार्यपालक अभियंता ने अपनी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी है। उन्होंने उपायुक्त के आदेश पर ही यह रिपोर्ट तैयार की है। दरअस...