जमशेदपुर, मई 16 -- एमजीएम अस्पताल साकची के मेडिसिन विभाग की छत गिरने की घटना के बाद अब एमजीएम मेडिकल कॉलेज के जर्जर भवनों की मरम्मत की कवायद शुरू हो गई है। राज्य मुख्यालय ने कॉलेज के प्रशासनिक भवन और छात्रावास को दुरुस्त कराने का आदेश दिया है, ताकि भविष्य में दीवार या छत गिरने जैसी घटनाएं न हों। जानकारी के अनुसार, प्रशासनिक भवन और छात्रावास के जीर्णोद्धार में करीब तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे। छह महीने की समयसीमा में इन भवनों की मरम्मत के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। साकची स्थित जूनियर डॉक्टरों के छात्रावास की भी मरम्मत के लिए सर्वे कराया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से अस्पताल के पुराने भवनों से मरीजों को जल्द डिमना के नए अस्पताल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया जारी है। जर्जर भवनों को खाली कराने की प्रक्रिया जारी है, ताकि फिर कोई...