बक्सर, नवम्बर 13 -- ‎फालोअप ----- छानबीन पति से हुए विवाद के बाद महिला ने बच्चों के साथ खाया था जहर चावल में कीटनाशक डालने के लिए पति ने खरीदा था कीटनाशक ‎डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। महिला के साथ उसके तीन बच्चों की हुई मौत की घटना में नया भोजपुर पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतका के पिता ओमप्रकाश सिंह कुशवाहा के आवेदन पर दामाद सुनील सिंह कुशवाहा के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मौत के कारणों की तफ्तीश में जुट गई है। महिला के पिता ने थाने में दिए गए आवेदन में कहा है कि पति-पत्नी के बीच पारिवारिक कारणों को लेकर नोकझोंक होती रहती थी। इस बीच महिला ने पति से मोबाइल खरीदने की बात कही। लेकिन पति ने पत्नी की बात को टाल दिया। जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगा था। लेकिन यह नाराजगी चार मौत...