विकासनगर, जुलाई 22 -- मूसलाधार बारिश से जौनसार बावर क्षेत्र में मोटर मार्गों के बंद होने का सिलसिला लगातार जारी है। कुछ मार्गों पर यातायात बहाल होता है तो कई अन्य मार्ग बंद हो जाते हैं, जिससे यहां जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कई गांवों के ग्रामीण दैनिक उपयोग का सामान खरीदने के लिए भी बाजारों तक नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे उनके सामने राशन का संकट भी होने लगा है। मंगलवार को भी क्षेत्र के चार मोटर मार्गों पर यातायात ठप रहा। जबकि सोमवार को दस मोटर मार्ग बंद थे। मंगलवार को साहिया-क्वानू, लाखामंडल-नाड़ा, मेघाटू-कूल्हा-शेडिया और कोठा बैंड-सैंज-चंदोऊ मोटर मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आने से यातायात ठप रहा, जिससे 35 गांवों की आबादी प्रभावित हुई। अधिकांश ग्रामीण सोमवार देर रात ही नगदी फसलों को लेकर मंडी के लिए निकल गए थे, लेकिन मार्ग बंद होने के कारण ...