लखनऊ, अप्रैल 6 -- लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के जगन खेड़ा गांव, अर्जुनगंज मंडल में रविवार को 114वां 'आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। इस मौक पर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू किए गये 'गांव की शान पहले के तहत इंटर व हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले गांव के चार होनहार छात्र-छात्राओं युवाराज सिंह, भूपेंद्र तिवारी, साक्षी व सोनम कुमारी को साइकिल, घड़ी व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा जगन खेड़ा में 71वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन कर युवतियों को खेल किट प्रदान की गई। गांव के वरिष्ठ नागरिकों और समाज के प्रबुद्धजनों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...