नोएडा, अप्रैल 26 -- नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता नोएडा-ग्रेनो के बीच चलने वाली एक्वा मेट्रो लाइन के चार स्टेशनों पर क्योस्क और व्यावसायिक भूखंड को किराए पर देने की योजना लॉन्च की गई है। ज्यादा किराया देने वालों को जगह आवंटित की जाएगी। एक्वा मेट्रो लाइन का संचालन करने वाली नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन-एनएमआरसी-ने यह योजना लॉन्च की है। सेक्टर-101, डिपोक, परी चौक और अल्फा वन मेट्रो स्टेशन पर क्योस्क की योजना आई है। अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-81 और 83 और डिपो मेट्रो स्टेशन पर व्यावसायिक जगह दी जाएगी। इन दोनों योजनाओं से जुड़ी पूरी जानकारी एनएमआरसी की वेबसाइड पर अपलोड कर दी गई है। इससे पहले इस मेट्रो लाइन के स्टेशनों पर भी क्योस्क की योजना एनएमआरसी ने निकाल रखी है। इस लाइन पर 100 से अधिक क्योस्क और वेंडिंग मशीन की योजना निकाल रखी है। करीब 18 क्योस...