मुजफ्फरपुर, मई 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के चार अलग-अलग गांवों से लावारिस स्थिति में भटकते मिले मूक-बधिर बच्चों को उसके माता-पिता व परिवार वालों ने बिसार दिया है। कई माह से चारों बच्चे सिकंदरपुर स्थित बाल गृह में अपनों के आने का इंतजार कर रहे हैं। जिला बाल संरक्षण इकाई ने अब चारों बच्चों की तस्वीर जारी की है। आग्रह किया है कि इन बच्चों के माता-पिता या परिवार वाले बाल गृह में संपर्क साध सकते हैं। बच्चे को वापस लेने के लिए दावा करने वाले को सभी वैद्य कागजात व पहचान लाना होगा। पारू थाना के मठिया टोला में 10 वर्षीय मूक-बधिर बच्चा बीते 26 अप्रैल को लावारिस स्थिति में भटकते हुए मिला था। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने बच्चे को सीडब्ल्यूसी के माध्यम से बाल गृह में सुरक्षित रखवाया था। एक माह बीत जाने के बाद भी अब ...