रामपुर, अप्रैल 17 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां की चार मुकदमों में दाखिल जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी हो गई है। अदालत जमानत प्रार्थना पत्र पर जल्द फैसला सुना सकती है। मालूम हो कि सपा नेता मोहम्मद आजम खां के खिलाफ शत्रु संपत्ति प्रकरण में रिकार्ड में हेराफेरी करने के आरोप में केस दर्ज हुआ था। इसी तरह अमर्यादित बयानबाजी, महिलाओं के प्रति अभद्र बयान और आचार संहिता उल्लंघन के केस में आजम खां ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत अर्जी दाखिल की थी। अदालत में दोनों पक्षों की ओर से बहस की गई। कोर्ट में दोनों पक्षों की बहस के साथ ही जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी हो गई। अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस मामले में जल्द फैसला आने की उम्मीद है। गवाह रीकॉल कराने की अर्जी पर अभियोजन की आपत्ति रामपुर। शहर के चर्चित यतीमखाना प्रकर...