जौनपुर, नवम्बर 18 -- बदलापुर, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक्सरे मशीन में तकनीकी खराबी के चलते चार माह से एक्सरे का कार्य ठप है। जिसके चलते जरूरतमंद मरीजों को एक्सरे बाहर से कराना पड़ रहा है। उधर, हेल्थ एटीएम भी खराब चल रही है। जिससे मरीजों की जांच नहीं हो रही है। इस संबंध में अधीक्षक डॉ.अरविंद कुमार पाण्डेय ने बताया कि एक्सरे मशीन में खराबी होने की सूचना विभागीय अधिकारियों को दी जा चुकी है। मशीन शीघ्र ठीक कराकर एक्सरे की सेवा शुरू करा दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...