बिजनौर, जुलाई 2 -- बिजनौर। जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत आऊटसोर्सिंग कर्मचारी चार माह से वेतन नहीं मिलने के विरोध में बांह पर काली पट्टी बांध कर कार्य कर रहे हैं। आऊटसोर्सिंग कर्मचारी शीघ्र ही वेतन की मांग को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देंगे व डीएम को अपनी समस्या से अवगत कराएंगे। जनपद के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सरकार की नीति के तहत 223 आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों को सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से तैनाती दी गई थी। प्रारंभ से ही कार्यरत आऊटसोर्सिंग के वेतन के लिए अनुदान की कोई व्यवस्था नहीं की गई। माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ शुरू से ही आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों की आवाज बना हुआ है। दीपावली पर्व से पूर्व वेतन दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ा था। अब चार माह के वेतन के लिए आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों को भटकना ...