बांदा, दिसम्बर 19 -- बांदा। संवाददाता बिसंडा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पवई में तैनात सफाईकर्मी की पत्नी कुंता ने जिला पंचायतराज अधिकारी को पत्र दिया है। कहा कि अगस्त माह में सफाई कर्मी रामदेव का डीपीआरओ ने वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा था। 20 अगस्त को स्पष्टीकरण देने के बाद भी वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा। कहा कि पीड़िता व उसका परिवार आर्थिक तंगी का शिकार है। यदि पांच दिन के अंदर कार्यवाही नहीं की गई तो वह 24 दिसंबर से विकास भवन परिसर में अनशन को बाध्य होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...