एटा, नवम्बर 27 -- वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यरत आउट सोर्सिग कर्मचारियों ने गुरुवार सुबह ड्यूटी पर जाने से पूर्व चार माह से वेतन न मिलने पर विरोध प्रदर्शन किया। डाक बगलिया स्थित चिकित्सा विंग के गेट पर प्रदर्शन कर आउट सोर्सिग कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर रोष व्यक्त किया। प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे प्राचार्य डा. बलवीर सिंह ने कंपनी अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द वेतन डलवाने को कहा। गुरुवार सुबह डाक बगलिया स्थित मेडिकल कालेज चिकित्सा विंग के गेट पर अवनि परिधि आउट सोर्सिग कर्मियों ने चार माह से वेतन न मिलने पर विरोध प्रदर्शन किया। आउट सोर्सिग कर्मचारियों का कहना है कि अगस्त से उनका वेतन नहीं आ रहा है, जिससे उनको दिक्कतें हो रही है। इसी प्रकार दीपावली से पूर्व विरोध जताने पर एक माह का वेतन दे दि...