काशीपुर, जून 20 -- बाजपुर, संवाददाता। चार महीने से चीनी मिल श्रमिकों का वेतन नहीं मिलने एवं वेतन में कटौती की आशंका के चलते आक्रोशित श्रमिकों ने शुक्रवार को मिल परिसर में आंदोलन किया। श्रमिकों ने मिल गेट से जीएम गेट तक जुलूस निकाला तथा सरकार को चेतावनी दी। चीनी मिल के श्रमिक मिल गेट पर एकजुट हुए। यहां से ये लोग जुलूस की शक्ल में जीए कार्यालय पहुंचे। एक सभा कर श्रमिक नेता श्याम कार्तिक ने कहा कि फरवरी से अभी तक चीनी मिल के श्रमिकों को वेतन नहीं मिला है। सुनने में आ रहा है कि किसी जीओ के तहत श्रमिकों का वेतन कम करने की बात कही जा रही है जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो चीनी मिल समस्त श्रमिक आंदोलन करेंगे और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। श्रमिक नेता वासवानंद जोशी और गेंदराज सिंह ने कहा कि श्रमिकों का वेतन बढ़ाने के स्था...