बोकारो, फरवरी 14 -- बोकारो, प्रतिनिधि। राइडर कंपनी के तहत सदर अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में कार्यरत करीब 500 से अधिक कर्मियों के चार महीने से वेतन नहीं मिलने से आक्रोश है। आंदोलन पर जाने की धमकी दे रहे हैं। ऐसा होता है तो स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी असर पडेगा। बोकारो जिले में राइडर कंपनी में काम करने वाले सुरक्षा कर्मी, सफाई कर्मी, जीएनएम बीते चार महीने से बिना वेतन के काम करने को विवश है। चार माह से वेतन नहीं मिलने से घर चलाना और बच्चों के स्कूल फीस भरने में असमर्थ है। कर्मियों ने कंपनी के मैनेजर से लेकर सिविल सर्जन तक इसकी शिकायत की है। अधिकारियों का कहना है सरकार से बकाया आवंटन नहीं मिला है। इस बावत सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि कंपनी का अब तक करीब 22 करोड का बकाया है, सरकार से आवंटन नहीं मिलने के चलते कंपनी वाले वेतन ...