रुडकी, जुलाई 18 -- करीब चार महीने से वेतन नहीं मिलने से डीएवी पीजी कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है। गुस्साए शिक्षकों और कर्मचारियों ने शुक्रवार को बैठक कर इस मामले में रोष प्रकट किया। साथ ही वेतन नहीं मिलने पर काली पट्टी बांधकर काम करने और कार्यबहिष्कार करने की भी चेतावनी दी। सभी ने कॉलेज प्राचार्य को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। बैठक में राजीव गुप्ता, सोनिया, नरेश, धर्मवीर, अमित अग्रवाल, आदेश सैनी, तनु वीर, तेजपाल, हरीश आदि समस्त शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...