हजारीबाग, जुलाई 17 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। चार महीने से वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन नहीं मिलने से जिले के 61 हजार 68 लाभुकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । पेंशन नहीं मिलने के अभाव में लाभुकों को सब्जी और दवा खरीदने के लिए किसी के पास हाथ फैलानी पड़ रही है। चार माह से पेंशन नहीं मिलने से बुजूर्गो को परेशानी होने लगी है। बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग लाभुक पेंशन को लेकर सात-आठ किलोमीटर की दुरी तय कर बैंक और कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। पेंशन नहीं मिलने का वाजिब कारण अधिकारी के द्वारा नहीं बताया गया। जिसके कारण पेंशनधारियों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है.। झारखंड सरकार वृद्धावस्था पेंशन योजना से पेंशनधारी को एक हजार रुपये प्रति माह देती है। पेंशन के अभाव में लाभुकों को खाने को लाले पड़े हुए हैं। लाभुक पिछले कई ...