मिर्जापुर, जून 6 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद चुनार के दरगाह शरीफ मोड़ स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में पहुंची कार्डधारक महिलाओं एवं पुरुषों ने जमकर हंगामा काटा। इन कार्डधारकों का कहना था कि कोटेदार द्वारा चार-पांच महीनों से अंगूठा लगाने के बावजूद राशन नहीं दे रहा है। करीब दो घंटे तक मौके पर ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। आरोप लगाया कि अधिकारियों से सीएम पोर्टल, समाधान दिवस में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। कार्डधारकों के हंगामे की खबर मिलते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आलोक कुमार गुप्ता, पूर्ति निरीक्षक रवींद्र यादव, पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने आरोपी कोटेदार राजाराम की जांच करते हुए तत्काल प्रभाव से कोटेदार नंदलाल...