उन्नाव, नवम्बर 11 -- उन्नाव। ई वाउचर पोर्टल अपडेट होने चलते सभी निजी केंद्रों पर गर्भवतियों की नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड जांच बंद हो गई है। ऐसे में पांच हजार से अधिक महिलाएं प्रतिमाह महंगे दामों पर निजी जांच केंद्रों में अल्ट्रासाउंड कराने को मजबूर है। हालांकि जिम्मेदार पोर्टल अपडेट होने के बाद ई वाउचर सेवा जल्द शुरु करने की बात कह रहे हैं। जिले में महिला व पुरुष अस्पताल को छोड़कर किसी भी सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है। ऐसे में यहां आने वाली गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर रेफर किया जाता था। इससे इन महिलाओं को शारीरिक कष्ट से साथ आर्थिक कष्ट भी झेलना पड़ता था। ऐसे में करीब दो साल पहले मातृ शिशु कार्यक्रम के तहत पीपीपी मॉडल पर नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड सेवा की शुरुआत की गई थी। जिसके तहत सीएचसी पहुंची गर्भवती...