धनबाद, अगस्त 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जिले के स्वास्थ्य सेवाओं का एक बड़ा हिस्सा संभाल रहे जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के स्वास्थ्यकर्मी बीते चार महीनों से बिना वेतन काम कर रहे हैं। एक तो कम वेतन और ऊपर से समय पर नहीं मिलने के कारण कर्मचारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। कर्मचारियों की मानें तो वे अपनी बुनियादी जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं। राशन खरीदने से लेकर बच्चों की फीस भरने तक में दिक्कत हो रही है। अधिकारियों से कई बार आग्रह के बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। बता दें कि जिले में 11 डॉक्टर समेत कुल 140 स्वास्थ्य कर्मचारी डीएमएफटी के हैं। धनबाद सदर अस्पताल समेत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत ये कर्मचारी जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक इन्हें एक...