लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- पलियाकलां, संवाददाता । जून अंत में शारदा नदी से आई बाढ़ के पानी से भीरा पलिया के बीच अतरिया के पास रेल ट्रैक में रिसाव शुरू हो गया था जिसके बाद ट्रैक पर रेलवे का संचालन बंद कर दिया गया था। करीब चार माह तक रेल सेवा बंद होने के बाद रविवार को मैलानी-नानपारा रेल प्रखंड पर पलिया तक इंजन से संटिंग कर लाइन की मजबूती को परखा गया। उम्मीद जताई जा रही है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस ट्रैक पर नवंबर के पहले हफ्ते से ट्रेनों के चलने की संभावना जताई जा रही है। मैलानी नानपारा रेलप्रखंड पर बाढ़ के पानी का रेल ट्रैक के नीचे रिसाव होने की वजह से 29 जून से मीटरगेज ट्रेन का संचालन बंद चल रहा है। रेलवे ने दस नवंबर तक ट्रेन संचालन रद्द कर रखा है। इसके चलते खीरी-बहराइच के बीच तीन जोड़ी ट्रेने बंद रही। बाढ़ग्रस्त जिला खीरी में इस बार चार माह ...