दुमका, दिसम्बर 12 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। चार महीना से फरार चल रहा 20 वर्षीय आरोपी हरिशंकर उर्फ बादल महतो को गोपीकांदर थाना एवं महागामा थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर उसके घर गोड्डा जिला के माहगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया गांव से गिरफ्तार कर केंद्रीय कारा दुमका भेज दिया। चार महीना पहले 27 अगस्त को सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र की एक महिला खून से लहूलुहार बेहोशी अवस्था में गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत टेशफूली गांव के जंगल में मिली थी। गोपीकांदर की थाना पुलिस ने घायल महिला को बेहोशी अवस्था में ही एंबुलेंस की मदद से फूलो झनो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराया गया। महिला को जब होश आई तब पुलिस को घटना आपबीती जानकारी दी कि उसके पति बिरेन महतो एवं उसके दोस्त हरि शंकर उर्फ बादल महतो पर जान से मारने की नियत से हथियार से वार करने का...