महाराजगंज, अगस्त 20 -- महराजगंज, निज संवाददाता। सदर सीएचसी सभागार में मंगलवार को आशा कार्यकत्रियों की मासिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डिप्टी सीएमओ/अधीक्षक डॉ. केपी सिंह ने किया। सीएचसी में स्वास्थ्य योजनाओं की अनदेखी आशाओं पर भारी पड़ी। चार माह तक प्रसव नहीं कराने वाली 49 आशाओं को अधीक्षक डॉ. केपी सिंह ने कारण बताओ नोटिस जारी कर सख्त चेतावनी दी है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह ने बैठक के दौरान सभी आशाओं की डायरियों का अनुश्रवण किया, जिसमें कई गंभीर कमियां पाई गईं। अधीक्षक ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कार्य में सुधार नहीं हुआ तो आगे कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि आशाओं का मुख्य दायित्व प्रसव पूर्व जांच, समय से टीकाकरण और सुरक्षित डिलेवरी सुनिश्चित करना है। इन जिम्मेदारियों की अनदेखी से सरकार की स्वास्थ्य योज...