देहरादून, जुलाई 11 -- चार माह से वेतन ना मिलने से परेशान एमकेपी (पीजी) कालेज के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष हुकम सिंह ने बताया कि फरवरी के बाद से कालेज में वेतन नहीं मिला है। जिससे कर्मचारी और शिक्षक काफी परेशान हैं। मैनेजमेंट और शासन के बीच की लड़ाई से वेतन में दिक्कत आ रही है। कर्मचारियों को आर्थिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लगातार मांग के बावजूद इसमें कोई कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द वेतन भुगतान नहीं हुआ तो कर्मचारी आंदोलन को मजबूर होंगे। इस दौरान संरक्षक जगमोहन सिंह, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, सचिव तरूण कुमार सिंह, सह सचिव सुजीत कुमार और कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...