कोडरमा, नवम्बर 2 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गरीबों को पक्का घर देने की राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "अबुआ आवास" राशि के अभाव में ठप पड़ गई है। जिले में जुलाई माह से अबुआ आवास योजना की राशि नहीं मिल पाई है, जिसके कारण हजारों लाभुकों का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है। लगातार बारिश में भी गरीब परिवार अधूरे घरों में रहने को मजबूर हैं। जिला प्रशासन के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 3083 आवासों का निर्माण पूरा हुआ, जबकि 4572 लाभुक जिन्होंने पहली किस्त प्राप्त की थी, उनमें से 174 लाभुकों ने अभी तक कार्य पूरा नहीं किया है। दूसरी किस्त पाने वाले 4359 लाभुकों में 371, और तीसरी किस्त पाने वाले 3803 लाभुकों में 651 लाभुकों ने मापदंडों के अनुरूप कार्य पूरा नहीं किया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी स्थिति बेहतर नहीं है। जिले के 298...