रामपुर, अगस्त 25 -- बिलासपुर के फाजलपुर गांव निवासी एक युवक चार माह पूर्व अचानक घर से लापता हो गया। परिजन युवक को तलाशते रहे, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। युवक की मां ने गुमशुदगी दर्ज कराई है। गुमशुदगी में कहा है कि उनका बड़ा बेटे ज्ञानेश (38) मानसिक रूप से कमजोर है, जिसका उपचार मथुरा में चल रहा है। महिला का कहना है कि करीब चार माह पूर्व ज्ञानेश अचानक घर से कहीं चला गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...