हरिद्वार, जून 28 -- श्यामपुर, संवाददाता। हाईवे से सटे आर्य नगर (गाजीवाली) गांव की मुख्य सड़क पिछले दिसंबर में इंटरलॉकिंग टाइलें बिछाकर पक्की की जानी थी, लेकिन जेसीबी से पुरानी सड़क उखाड़ने के बाद काम ठप पड़ गया। अधूरे नाले और उखड़ी सड़क की वजह से बरसात का पानी वन क्षेत्र व राष्ट्रीय राजमार्ग से बहकर गांव में घुस आता है। कीचड़ और जलभराव के चलते दोपहिया वाहन फिसलते हैं और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।ग्रामीण सोहन पाल सिंह राठी, विजयपाल, दिनेश, नितिन राठी, मुकेश, अत्तरपाल और रोहित का कहना है कि दिसंबर में तत्कालीन जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर हालात से अवगत कराया गया था। अधिकारियों ने जल्द काम शुरू कराने का भरोसा दिया, मगर चार महीने बाद भी निर्माण पर पहला फावड़ा नहीं चल पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...