उन्नाव, दिसम्बर 3 -- उन्नाव। बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों को आउटसोर्स कर्मचारियों का दर्द समझ में नहीं आ रहा है। लंबे समय से उनके मानदेय पर बने संकट को दूर करने में अफसर पूरी तरह से लापरवाह रहे है। उल्टे फर्म चयन में फाइल-फाइल का खेल करके वह गुमराह करने का काम अब तक रहते रहे। अगस्त माह से मानदेय के लिए चिरिया बिनती करने के बाद भी उन्हें इसके लाभ से दूर रखा गया। जिम्मेदारों ने फर्म चयन की कवायद में तेजी दिखाने की कोई जहमत भी नहीं उठाई। इस माह भी मानदेय के आने की उम्मीद कम हीं है। जिले में बेसिक शिक्षा में छह ब्लॉक एमआईएस और एक क्वालिटी क्वार्डिनेटर की तैनाती है। ब्लाक एमआईएस के कंधो पर प्रेरणा पोर्टल, यू-डायस, मानव सम्पदा, आरटीई पोर्टल के अलावा बाकी सभी ऑनलाइन काम का जिम्मा होता है। वैसे तो इनकी तैनाती हर ब्लॉक में होनी चाहिए लेकिन जो नियु...