हल्द्वानी, अक्टूबर 29 -- हल्द्वानी, संवाददाता। चार माह की योगनिद्रा के बाद भगवान विष्णु एक नवंबर शनिवार को जागेंगे और सृष्टि का संचालन दोबारा संभालेंगे। इसी दिन देवोत्थान एकादशी के साथ चातुर्मास का समापन हो जाएगा और विवाह समेत सभी मांगलिक कार्यों पर लगी रोक हट जाएगी। ज्योतिष अशोक वार्ष्णेय के अनुसार, कार्तिक शुक्ल एकादशी तिथि 1 नवंबर को सुबह 9:12 बजे शुरू होगी, जो 2 नवंबर को 7:32 बजे तक रहेगी। उदयातिथि के अनुसार, गृहस्थजन 1 नवंबर को देवउठनी एकादशी का व्रत रखेंगे और 2 नवंबर को दोपहर में पारण करेंगे। वहीं, वैष्णव संप्रदाय के लोग 2 नवंबर को एकादशी का व्रत रखेंगे। तुलसी विवाह 2 नवंबर से, विवाह लग्न शुरू देवउठनी एकादशी के बाद 2 नवंबर से पूर्णिमा तक तुलसी विवाह के आयोजन होंगे। पंडित विवेक शर्मा ने बताया कि 2 नवंबर को रविवार होने के बावजूद तुलसी...