पटना, अक्टूबर 6 -- सूचना प्रावैधिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में अगले चार माह में डिजिटल लाइब्रेरी बन जाएगी। यहां युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी। सोमवार को वे अपने कार्यालय कक्ष से ऑनलाइन माध्यम से मुख्यमंत्री डिजिटल लाइब्रेरी योजना का उद्घाटन कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि हर जिले में एक जिला स्तरीय मॉडल डिजिटल लाइब्रेरी और पटना में एक राज्य स्तरीय मॉडल केंद्र बननेगा। पंचायत सरकार भवन, विकास भवन आदि में इसका संचालन हो सकता है। भवन की उपलब्धता नहीं रहने पर फैब्रिकेटेड भवन बनाए जाएंगे। इन केंद्रों से विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से अध्ययन की सुविधा मिलेगी, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता और पहुंच दोनों में सुधार आएगा। योजना के लिए 94.50 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। इनमें 36.45 करोड़...