देवरिया, नवम्बर 24 -- बंजरिया, हिन्दुस्तान संवाद। तरकुलवा थाना क्षेत्र के बंजरिया बाजार में डीजे संचालक की हत्या का राज अभी तक पुलिस नहीं खोल पाई है। पुलिस विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। वहीं पीड़ित परिवार इसे सुनियोजित हत्या का हिस्सा मान रहा है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव निवासी हीरालाल शर्मा (40) चौराहे पर डीजे साउंड और टेंट हाउस की दुकान चलाते थे। 10 अगस्त की सुबह उनका शव गांव के पश्चिम तरफ धान के खेत में पड़ा मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन उसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। उसके बाद विसरा जांच को भेजा गया। घटना को हुए करीब चार महीने हो गए, लेकिन पुलिस अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई। एसओ मृत्युजंय राय ने बताया कि घटना की अभी जांच पड़ताल चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...