साहिबगंज, सितम्बर 3 -- साहिबगंज। बिजली चोरी के मामले में बीते चार माह में पर 745 लोगों पर थाना में केस दर्ज कराया गया है। यह आंकड़ा अप्रैल से लेकर जुलाई माह तक का है। विद्युत बोर्ड की टीम ने छापेमारी करते ऊर्जा चोरी के मामले में 87.01 लाख रुपए जुर्माना वसूला है। अकेले अगस्त महीने में भी करीब 65 लोगों पर ऊर्जा चोरी के मामले में थाने में केस दर्ज कराया गया है। दरअसल, झारखंड विद्युत वितरण निगम लि. को प्रत्येक माह बिजली चोरी व लाइन लॉस से करोड़ों का घाटा उठाना पड़ रहा है। इस पर रोक लगाने के तमाम उपाय नाकाम साबित हो रहे हैं। विद्युत वितरण निगम को करीब 20 फीसदी तक बिजली का नुकसान हो रहा है। सबसे अधिक नुकसान लाइन लॉस के कारण होता है। हालांकि वर्तमान समय में लाइन लॉस में काफी कमी आई है । बिजली चोरी पर भी काफी हदतक लगाम लगाने का प्रयास चल रहा है। विद...