किशनगंज, जुलाई 16 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता मंगलवार को बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रसल हाई स्कूल स्टेडियम मैदान में जन सुराज पार्टी द्वारा आयोजित बिहार बदलाव सभा में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने जनता से बिहार में बदलाव और सत्ता परिवर्तन की अपील किया। लगभग एक घंटे से भी अधिक समय तक बिहार बदलाव सभा को सम्बोधित करते हुए जन सुराज पार्टी संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि आगामी चार माह के बाद बिहार में बदलाव होकर जनता का राज कायम होगा। प्रशांत किशोर ने किशनगंज की जनता से कहा- बाहर कमाने गए आपके बच्चों को अगले साल से बिहार में ही 10-12 हजार रुपए का रोजगार मिल जाएगा। प्रशांत किशोर ने सड़क, बिजली, पानी,राशन के लिए वोट नहीं कर अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर बदलाव और जनता का शासन कायम करने के लिए बिहार की जनता से वोट देने की...