उन्नाव, जुलाई 30 -- उन्नाव। सिंचाई खंड के नए कार्यालय के लिए अभी कर्मियों को इंतजार करना पड़ेगा। विभागीय अफसरों की लापरवाही के कारण कार्यालय के निर्माण का काम चार माह बाद भी नहीं शुरू हो सका है। इससे जर्जर भवन में दुश्वारियों के बीच कर्मचारी काम करने को मजबूर हैं। हालांकि एक्सईएन वन विभाग की परमीशन मिलने के बाद काम शुरू कराने का दावा कर रहे हैं। सिंचाई खंड के जर्जर कार्यालय को देखते हुए चार माह पहले नए कार्यालय के निर्माण के लिए सांसद व सीडीओ ने भूमि पूजन किया था, निर्माण शुरू न होने से कर्मी जर्जर भवन में ही काम करने को मजबूर हैं। कार्यालय के निर्माण के लिए 4.5 करोड़ रुपये का बजट हुआ था। नए भवन में कर्मियों के लिए अलग-अलग कक्ष, मीटिंग हॉल, रिकार्ड रूम, पेयजल व पार्किंग आदि का मैप तैयार किया गया था। पूजन क ार्यक्रम के समय सांसद साक्षी महराज...