लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 19 -- लखीमपुर,संवाददाता। खीरी में मैलानी-नानपारा रेलप्रखंड पर चार बाद भी रेल संचालन बहाल नहीं हो सका है।नानपारा मैलानी रूट पर बिहारी और पूरब के लोगों की बेल्ट रहती है।इस बार दिवाली और छठ पर्व में इन लोगों को ट्रेन का सहारा नहीं मिल सकेगा। मैलानी नानपारा रेलप्रखंड पर बाढ़ के पानी का रेल ट्रैक के नीचे रिसाव होने की वजह से 29 जून से मीटरगेज ट्रेन का संचालन बंद चल रहा है।रेलवे ने 30 अक्टूबर तक ट्रेन संचालन रद्द कर रखा है। इसके चलते खीरी बहराईच के बीच तीन जोड़ी ट्रेने बंद रहेगी। इससे बिहार, गोरखपुर सहित तमाम जगहों को जानें वाले यात्रियों को रेल का सहारा नही मिल सकेगा। जिले की एकलौती बची मीटरगेज का मैलानी नानपारा रूट अभी 30 अक्टूबर तक बंद रहेगा। बाढ़ ग्रस्त जिला खीरी में इस बार चार माह रेल यात्रियों को ट्रेन सफर से दूर कर दिया...