प्रयागराज, अक्टूबर 7 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। धूमनगंज थाने में चार माह बाद न्यायालय के आदेश पर मारपीट व फायरिंग के मामले में रविवार को दूसरे पक्ष की एफआईआर दर्ज हुई। गेस्ट हाउस संचालक शिवम सिंह ने मोहल्ले के एक परिवार के छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही पुलिस पर वारदात के समय एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है। सुलेमसराय में बीते दो जून की रात श्रीराम वाटिका के सामने वाहन खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट व फायरिंग हुई थी। उस वक्त पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर गेस्ट हाउस संचालक शिवम सिंह के दोस्त रविरंजन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि शिवम सिंह फरार हो गया था। चार माह बाद न्यायालय के आदेश पर शिवम सिंह की तहरीर पर राजकुमार सिंह, राज सिंह, प्रिंस सिंह, अर्पित, महेंद्र सिंह व प्रेम सिं...