अलीगढ़, सितम्बर 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महानगर के लोगों को नए साल में इनडोर स्टेडियम, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, मल्टीलेवल कार पार्किंग व शॉपिंग काम्प्लेक्स की सौगात मिलेगी। नए साल में दोनों का निर्माण पूरा हो जाएगा और जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा। मंगलवार को कमिश्नरी में हुई स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 39वीं बोर्ड बैठक में इस पर सहमति बनी। स्मार्ट सिटी की ओर से 50 करोड़ रुपये की अधिक लागत से विश्वस्तरीय इनडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। इसका निर्माण एक साल पहले पूरा होना था, लेकिन लेटलतीफी के बाद 2026 में तैयार होने की उम्मीद है। इसी तरह से बारहद्वारी पर मल्टीलेवल कार पार्किंग व शॉपिंग कांप्लेक्स का निर्माण 49.89 करोड़ से कराया जा रहा है। इसका निर्माण दो साल पहले पूरा होना था। लेकिन अब तक काम चल रहा है। स्मार्ट सिटी ने मल्टीलेव...